राजस्थान के मुख्य सचिव ने गोवंश मुक्ति अभियान को समर्थन दिया

Tina Chouhan

जयपुर। पर्यावरण संरक्षण और गौ-संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत संस्था टीम गौमाया की पहल निराश्रित गोवंश मुक्त भारत अभियान को राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सराहते हुए शासन स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह संवाद हाल ही में मुख्य सचिव द्वारा जिला कलक्टरों को निराश्रित गोवंश की देखभाल के लिए दिए गए निर्देशों के संदर्भ में हुआ। गोमय परिवार अंशदानी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. सीताराम गुप्ता ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा अपनी अनूठी पुस्तक भेंट की, जो भारतीय गाय के गोबर से बने कागज पर मुद्रित दुनिया की पहली पुस्तक है और अमेजन बेस्ट सेलर रह चुकी है।

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समाजसेवी सुरेश पाटोदिया ने इसे युग की मांग बताते हुए अभियान को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। संस्था के सह-संस्थापक योगेश मित्तल तथा एक हॉस्पिटल के सीईओ राजा मुकीम ने विश्वास जताया कि यह मॉडल निराश्रित गोवंश के पुनर्वास के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुख्य सचिव की सराहना और समाजसेवियों का सहयोग निश्चित ही इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर नई गति और ऊर्जा प्रदान करेगा。

Share This Article