जयपुर में सांस्कृतिक सृजन और सेवा पखवाड़े का उद्घाटन

Tina Chouhan

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में जयपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जवाहर कला केंद्र (जेकेके) पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री के जनसेवा के प्रेरक प्रसंगों की सराहना की। इसी क्रम में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी एवं अकादमी सचिव डॉ.

रजनीश हर्ष ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न भाषायी अकादमियों द्वारा राज्यभर में कार्यक्रम होंगे। 17 सितम्बर को राजस्थान ललित कला अकादमी एवं जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पारिजात कला दीर्घा 1 एवं 2 में संग्रहित चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अकादमी संकुल में 17 से 26 सितम्बर तक फ्रेस्को कार्यशाला होगी, जिसका प्रशिक्षण डॉ. नाथूलाल वर्मा देंगे। वहीं 17 से 19 सितम्बर तक इंटरनेशनल कॉलेज फॉर गर्ल्स, जयपुर के सहयोग से कैरिकेचर एवं कार्टून मेकिंग कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें वरिष्ठ कलाकार के.जी. कदम प्रशिक्षण देंगे।

Share This Article