रैणी (अलवर)। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत साइबर अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना संजय अरोड़ा समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अलवर के हैं, जिनमें संजय अरोड़ा, अंकित बंसल, गौरव सचदेवा, रामवीर, सतीश, प्रेम पांचाल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी म्यूल अकाउंट और कॉर्पोरेट अकाउंट बनवाकर उन्हें कमीशन पर साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे।
इन खातों का उपयोग करके लोगों को वर्चुअल ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच दिया जाता और फिर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी की जाती। ठगी गई रकम को आरोपी बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म के जरिये विदेशों तक पहुंचा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 7 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड, 20 बैंक पासबुक, 12 हस्ताक्षरित चेक, 20 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, आधार और पैन कार्ड, 3 आरसी, एक कार जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क की एक बड़ी कड़ी टूट गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। ठगी का यह नेटवर्क न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि है। इससे जहां करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है, वहीं बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले बड़े नेटवर्क का भी पदार्फाश हुआ है।-सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक।