जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के अंतर्गत जयपुर (पश्चिम) पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। झोटवाड़ा और चौमूं थाना क्षेत्रों में की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत कार्यवाही की गई। जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के सुपरविजन में साइबर सेल प्रभारी हरिराम जाखड़ व टीम के तकनीकी प्रयासों से यह कार्रवाई संभव हो सकी।
ठगी का तरीका: आरोपी सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर फर्जी आईडी बनाकर, गूगल से डाउनलोड की गई लड़कियों की तस्वीरें भेजकर लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर झांसे में लेते थे। संपर्क करने के बाद उनसे रजिस्ट्रेशन, होटल, VIP कॉल गर्ल आदि के नाम पर बार-बार पैसे ऐंठे जाते थे। अंत में फर्जी होटल गेट पास देकर, ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर देते थे। आरोपी रोजाना 5000 से 10000 रुपए तक की ठगी कर रहे थे।