राजगढ़ (अलवर)। पुलिस ने साइबर ठगों को कमीशन पर बैंक खाते (म्यूल अकाउंट) उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि साइक्लोन सैल अलवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड में शामिल संदिग्ध खाता संख्या 21500200001296 बैंक ऑफ बडौदा, तथा 1038110000 0598 पंजाब एण्ड सिंध बैंक की समन्वय पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की कुल 40 शिकायतें दर्ज होना पायी गई। उक्त दोनों अकाउंटों में करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होना पाया गया, जिस बाबत संदिग्ध खातों की केवाईसीए कैफ आईडी स्टेटमेंट प्राप्त किया गया।
थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि आरोपी भोले भाले लोगों से एकाउंट लेकर अनिल और उसके साथी उसे आगे देते थे। कपिल, मृदुल और अनिल चौधरी उसके पैसे को एटीएम से निकालकर वरऊळ कमीशन का पैसा देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के नाम सोनिया मीना पुत्री धौल्याराम निवासी फिरोजपुर खालसा, पुलिस थाना राजगढ़ जिला अलवर हाल बाबाजी की ढाणी, सिटावट थाना टहला जिला अलवर, प्रिया मीना पत्नी हरिराम निवासी फिरोजपुर खालसा, पुलिस थाना राजगढ़ जिला अलवर, अनिल मीना पुत्र जगदीश निवासी कुण्डला पुलिस थाना टहला, संजय कुमार पुत्र घोल्याराम निवासी फिरोजपुर खासला, पुलिस थाना राजगढ़ व कपिल कुमार पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी जगदेश नगरिया पुलिस गौडा जिला अलीगढ़ बताया।