जयपुर। कॉ्स्टिटट्यूशनल क्लब में रविवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या नृत्य साधना में रचनात्मकता और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंच पर प्रस्तुत कथक नृत्य की विविध रचनाओं ने दर्शकों को ताल, भाव और भक्ति की एक अद्भुत यात्रा कराई। घुंघरुओं की गूंज, घूमर की लय और भावनाओं की बारीकी ने वातावरण को अनुपम बना दिया। इस मौके पर जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8 की छात्राएं सायशा गुप्ता, लावण्या लोयलका और तानिया गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।
पाठशाला संस्था के सहयोग से आयोजित यह पहल शास्त्रीय कला संरक्षण के साथ-साथ स्लम क्षेत्र की बालिकाओं को आत्मविश्वास और पहचान देने की दिशा में एक सार्थक कदम है।