रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचेंगे। सिंह जैसलमेर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रहेंगे। जैसलमेर में होने वाली तीन दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने हेतु सिंह यहां पहुँच रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में वे सेना के अधिकारियों के साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।