दिल्ली में हुई कार धमाके की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है।
धार्मिक स्थलों पर अलर्ट जारी दिल्ली धमाके के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या के संकट मोचर मंदिर और मथुरा में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमित शाह ने IB चीफ से ली जानकारी इस धमाके के बाद भारत सरकार हरकत में आ गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की। अमित शाह ने IB चीफ से भी घटना की जानकारी ली। इसके अलावा, गृह मंत्री ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक को एनआईए की विशेष टीम घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्क की गई कार में यह ब्लास्ट हुआ है। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी तक दमकल की करीब 15 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। वहीं वाहनों को भी उस रूट पर रोक दिया है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस जांच में जुटी है। एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां लाल किला धमाके में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
शाह ने बताया कि धमाका आई20 कार में हुआ था और सभी जांच एजेंसियां मौके पर काम कर रही हैं। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

