दिल्ली में दिवाली पर प्रदूषण में मामूली वृद्धि का आंकड़ा

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि इस बार दीवाली में पटाखों के चलने पर प्रदूषण में मामूली बढोत्तरी हुयी है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मात्र 11 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। सिरसा ने कहा कि 2023 में दिवाली वाले दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 था और अगली सुबह 83 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 301 हो गया। इसी प्रकार पटाखा प्रतिबंध और तमाम पाबंदियों के बावजूद वर्ष 2024 में दिवाली वाले दिन एक्यूआई 328 था, जो अगले दिन 360 हो गया था, यानी उसमें 32 अंकों की बढ़ोत्तरी हुयी थी।

उन्होंने कहा कि 2025 में जब पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं था, लोगों ने अपनी आस्था और परंपरा के साथ दिवाली मनायी, पटाखे भी जलाए, तब दिवाली वाले दिन एक्यूआई 345 से अगले दिन महज 11 अंकों की बढ़ोतरी 356 हो गया। अब बताइए, आंकड़े क्या कह रहे हैं?

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में जो सरकार कभी ऑड-ईवन, कभी पटाखा प्रतिबंध, कभी तमाम पाबंदियाँ लगाकर भी हालात नहीं संभाल पायी, वह दिल्ली वासियों की आस्था पर सवाल उठाने या आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने का कोई हक नहीं रखती, क्योंकि इस साल दिल्ली ने पर्व और पर्यावरण, दोनों का संतुलन बनाते हुए दिवाली मनायी है।

Share This Article