दिल्ली सरकार पर प्रदूषण आंकड़ों में हेरफेर का आरोप

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण के आंकड़े में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह दिल्ली की जनता के साथ बेइमानी है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार के स्तर पर आंकड़ों की चोरी करना गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा, सरकार के प्रदूषण मानिटरिंग स्टेशन अपने आप कैसे बंद होने लगे। एक नहीं चार चार संस्थाओं के मानिटरिंग स्टेशन रात को बंद हो गए।

जब सुबह हवा चलने लगी तब ये स्टेशन चलने लगे। यह खुलेआम बेइमानी और आंकड़ों की चोरी है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की जनता के साथ बेइमानी कर रही है। सांस की बीमारियों या अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है वायु गुणवत्ता सूचकांक कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि रात को नेहरू नगर के स्टेशन में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 1763 की रीडिंग आई, तो स्टेशन को बंद कर दिया गया।

रिपोर्ट है कि सीरी फोर्ट में सरकारी आंकड़ों में एक्यूआई 300 से 325 दिखाया जा रहा था, जबकि फोन में जो एप हैं, वह 1700 एक्यूआई दिखा रहा था। उन्होंने कहा कि बड़ी रीडिंग को हटा दिया गया, ताकि प्रदूषण का औसत एक्यूआई कम दिखाया जा सके। सरकार ने अगर आंकड़ों में ही हेरफेर किया, तो यह आपराधिक मामला है और उच्चतम न्यायालय की अवमानना है।

Share This Article