लखनऊ, 1 अप्रैल()। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम परिस्थितियों को भांपना चाहते हैं कि इस पिच पर कितने रन को चेज करना मुनासिब होगा। हम ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।
वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद रहने वाली है। यह हमारा होम ग्राउंड जरूर है लेकिन हम यहां अपना पहला मैच खेल रहे हैं। इंपैक्ट प्लेयर के नियम से आदी होने में अभी समय लगेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, मार्क वुड
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रुसो, सरफराज खान, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
आरआर