रायपुर, 19 जून ()। छत्तीसगढ़ की लोक सेवा आयोग परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
भाजयुमो के अध्यक्ष सूर्या ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अफसर और कांग्रेस के नेताओं की संतान न होना आम नागरिकों के बच्चों के लिए गुनाह है। यहां सामान्य अभ्यर्थियों की योग्यता को दरकिनार कर पीएससी भर्ती घोटाला किया गया है।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी और इसमें शामिल सभी लोगों को दंडित किया जाएगा।
भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने पीएससी घोटाले पर कहा कि इन परीक्षाओं में जितने भी घपले हुए हैं और प्रक्रिया के विरुद्ध परीक्षाएं हुई हैं, उन सभी परीक्षाओं को रद्द कर नई परीक्षाएं ली जाएंगी। पीएससी के हर परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भाजपा की सरकार कराएगी, ताकि किसी भी तरह की धांधली न हो। यूपीएससी और छत्तीसगढ़ पीएससी दोनों की परीक्षाओं में अभ्यर्थी भाग ले सकें, इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। प्रदेश में सरकार बनने पर पहले दिन से इन सारी घोषणाओं पर काम किया जाएगा।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने छत्तीसगढ़ के घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम नहीं, बल्कि कलेक्शन मास्टर हैं। हर घोटाले में वे अपनी क्षमता दिखा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की पीएससी की समूची प्रक्रिया देश में सबसे भ्रष्ट और सबसे घटिया है। एक साल की परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने में तीन साल लग जाते हैं। साफ है कि घपलेबाजी हुई है। पीएससी की चयन प्रक्रिया में परिवारवाद और भाई भतीजावाद हावी है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्या राजनेताओं, अधिकारियों का बेटा-बेटी होना गुनाह है, लेकिन छत्तीसगढ़ में तो राजनेता और अधिकारियों की संतान न होना ही गुनाह है। पीएससी घोटाले से पीड़ित युवा आम गरीब परिवार के हैं, जिनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संरक्षण में अन्याय हो रहा है।
उन्होंने कहा, भूपेश सरकार ने घोटालों का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह छत्तीसगढ़ पीएससी कलेक्शन मास्टर के लिए पैसे सकेलने वाली कंपनी बन गई है।
सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार और उसके भ्रष्ट सिस्टम को बदलने की जिम्मेदारी लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता, प्रदेश के युवा घर घर जाएंगे और घोटाले की सच्चाई से प्रदेश को अवगत कराएंगे। भाजपा की सरकार आने पर पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का हमारा वादा है। उन्होंने कहा कि आज का यह आंदोलन प्रदेश में परिवर्तन का समय है। भाजपा शासनकाल में जो छत्तीसगढ़ विकास के लिए जाना जाता था, उस छत्तीसगढ़ की गरिमा बचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
एसएनपी/
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।