सैंपऊ। धौलपुर जिले के सैंफऊ कस्बे से वैष्णो देवी माता के दर्शन करने गए पांच युवक अचानक बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड के चलते पानी में बह गए। इनमें से दो ने पेड़ पकड़कर अपनी जान बचा ली लेकिन तीन का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार पांचों युवक गत 22 अगस्त को वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। दर्शन के बाद ये मंगलवार को कटरा के पास अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए टैक्सी से निकले थे। इस दौरान किशनपुर-डीमेल रोड पर गरनई लोटा के पास लैंडस्लाइड हो गई।
पहाड़ से गिर रहे पत्थरों और मलबे से बचने के लिए युवक नीचे उतरे कि तभी पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो युवकों ने पेड़ पकड़ लिया, जिससे इनकी जान बच गई लेकिन तीन अन्य का पता नहीं लग सका। इधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जम्मू पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने दो युवकों को रेस्क्यू कर लिया। जैसे ही यह खबर परिजनों तक पहुंची उनके घरों में कोहराम मच गया।
पांच के ग्रुप में ये हुए थे रवानामाता के दर्शन के लिए पांच के ग्रुप में प्रांशु, दीपक आदित्य, शिवा एवं यस रवाना हुए थे। जिन्होंने रास्ते में फेसबुक पर फोटो भी डाल। वापस लौटते समय हादसे में यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैंपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला रायजीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव पुत्र विनोद बंसल निवासी खेरागढ़ लापता हो गए, जबकि आदित्य परमार पुत्र हरिओम परमार निवासी सैंपऊ, दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।