भरत सिंह को दिलावर ने श्रद्धांजलि दी, परिवार को सांत्वना दी

Tina Chouhan

कोटा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिलावर ने कोटा जिले की सांगोद पंचायत समिति के कुंदनपुर गांव में भरत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भरत के जेष्ठ पुत्र भगवती सहित परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर दिलावर ने कहा कि भरत राजनीति में ईमानदारी और सुचिता के पक्षधर थे। उन्होंने सदैव भ्रष्टाचार का विरोध किया और ईमानदार रहते हुए राजनीति में आदर्श प्रस्तुत किया।

भगवती ने दिलावर को बताया कि मेरे पिता आपके द्वारा स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने और वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करने तथा पंचायतों में प्रतिदिन सफाई पर जोर देने की प्रशंसा किया करते थे।

Share This Article