जिला कलक्टर ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

Tina Chouhan

जयपुर। जिले में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसी हालत में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को विभिन्न इलाकों में निरीक्षण किया और अधिकारियों को भी समय पर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने कहा कि अधिकारी हालत पर नजर रखें और फील्ड से सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव में लग जाएं।

जिला कलक्टर के निर्देश के बाद सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और मौके पर ही आवश्यक निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। अधिकारियों ने कॉलोनियों, बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जलभराव और अन्य समस्याओं की जानकारी ली तथा आमजन से संवाद किया। इस दौरान जलभराव वाले स्थानों से पानी की निकासी करवाई गई।

Share This Article