जयपुर। संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं की रायशुमारी करने के लिए नियुक्त किए गए जयपुर के केंद्रीय पर्यवेक्षक रुद्र राजू ने जयपुर शहर अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। इससे पहले राजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण निष्ठा और जनता के बीच लोकप्रियता ही जिलाध्यक्ष बनने का पहला मापदंड होगा। कोई भी जिला अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन उसकी पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखा जाएगा।
आया राम गया राम के नाम पर पार्टी जिलाध्यक्ष के लिए विचार नहीं किया जाएगा, क्योंकि राहुल गांधी नहीं चाहते कि हाल ही में दूसरे दलों से आए लोगों को जिलाध्यक्ष बनाया जाए, क्योंकि पार्टी में लंबे समय तक निष्ठापूर्ण होकर काम करने वालों को ही मौका देने की हमारी कोशिश रहेगी। राजू ने उन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि विधायक जिला अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता भी जिलाध्यक्ष बन सकते हैं और ऐसा भी नहीं है कि अगर वह जिलाध्यक्ष बन जाएं तो उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। जिलाध्यक्ष बनने के बाद भी वह विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। निवर्तमान जिलाध्यक्ष भी दोबारा से चुने जा सकते हैं। जिलाध्यक्ष के लिए ऐसे नामों के बारे में रायशुमारी की जाएगी जो पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हों।
गांधी और नेहरू की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले हों साथ ही वह यह प्रण लें कि वे राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाकर रहेंगे। 11 अक्टूबर तक ब्लॉक लेवल पर लेंगे फीडबैक : राजू ने कहा कि आज जयपुर के नेताओं और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से वन टू वन फीडबैक लिया जाएगा। उसके बाद आदर्श नगर, किशनपोल, हवा महल, विद्याधर नगर, बगरू, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में 11 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा।
उसके बाद प्रोफेशनल और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ ही मीडिया से भी फीडबैक ले जाएगा और उसी के आधार पर हम अपनी रिपोर्ट तैयार करके 20 अक्टूबर तक पार्टी हाई कमान को सौंप देंगे। उसके बाद पार्टी हाईकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सीएलपी लीडर और प्रदेश प्रभारी के साथ बैठक करके नामों को अंतिम रूप देंगे। हम अपनी रिपोर्ट में 6 नेताओं का ही पैनल तैयार करेंगे। इसमें एक एससी, एक एसटी, एक ओबीसी, एक महिला और दो अन्य दावेदार होंगे।
हालांकि जिलाध्यक्ष किसी एक को ही बनाया जाएगा जो शेष पांच नाम बचेंगे उन्हें भी संगठन में ही एडजस्ट किया जाएगा। बैठक में यह नेता रहे मौजूद : रायशुमारी के दौरान जयपुर शहर के प्रभारी रोहित बोहरा, जयपुर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ब्रजकिशोर शर्मा, पूर्व विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। अब तक सामने आए दावेदारों में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, गिरिराज गर्ग, आर आर तिवाड़ी, अवध शर्मा और मोहम्मद इकबाल हैं।