पाली (Pali) 23 सितम्बर मंगलवार जवाहर बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर मडिया रोड़ पाली एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आर्य वीर दल लाखोटिया मार्ग मैदान में चल रही 69 वीं जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता सोमवार को हुई जिसमें 17 एवं 19 वर्ष के 58 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जबकि आज जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।