चाकसू। कोटखावदा क्षेत्र में हुई तेज बरसात से उपजे हालातों का जायजा लेने शुक्रवार संभागीय आयुक्त पूनम, जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला प्रभारी आनंद कुमार, विधायक रामवतार बैरवा व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोटखावदा पहुंचे। यहां अधिकारियों ने देहालाला, झांपदा, रामनगर सहित अन्य गांवों व ढाणियों में जाकर हालत देखे। ग्रामीणों से बात कर उनके नुकसान, खराब हुई फसलों, टूटी सड़कों, क्षतिग्रस्त हुए भवनों को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य रूप से संभागीय आयुक्त ने चाकसू से कोटखावदा मार्ग पर छांदेल में ढूंढ नदी पर हाई लेवल पुल बनाने का सुझाव दिया।
ग्राम पंचायत झांपदा कलां में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत एवं नदी की स्थाई समस्या के समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पंचायत को सख्त निर्देश दिए। चाकसू में सभी बांधों एवं जलाशयों की देखरेख, निगरानी एवं प्रबंधन के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। झांपदा कलां में खेल मैदान की क्षतिग्रस्त दीवार एवं कोटखावदा में जल भराव की निकासी के लिए पंचायत राज विभाग को आदेशित किया। कोटखावदा में अवैध कॉलोनियों से पानी निकासी के रास्ते अवरुद्ध होने, अतिक्रमण होने की समस्या के समाधान पर भी संबंधित से बात कर निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा, तहसीलदार विपुल चौधरी, तहसीलदार, प्रधान प्रहलाद मीना व सरपंच मक्खन बड़गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।


