जैसलमेर में दीपावली के अवसर पर सीमा पर तैनात जवानों के साथ अधिकारी ने त्योहार मनाया। जो जवान सीमा सुरक्षा ड्यूटी के कारण अपने घर नहीं जा पा रहे थे, उन्हें इस अवसर पर अकेलापन महसूस न हो, इसके लिए हेडक्वार्टर में एडीजे डी के बूरा और डीआईजी सेक्टर नार्थ जतिंदरसिंह बिंजी ने मिलकर यह आयोजन किया।