जयपुर। जयपुर में जहां दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा था, वहीं अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा। लगभग तीन दर्जन आगजनी की घटनाओं के कारण अग्निशमन विभाग परेशान नजर आया। कई स्थानों पर गैस सिलेंडर के फटने से दहशत फैल गई, जबकि पटाखों से छोटी-बड़ी आग की घटनाओं ने जश्न में खलल डाल दिया। इन हादसों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में रहा और स्थिति को संभालने में जुटा रहा।
आग की घटनाएं बालाजी टावर के पास, प्रताप नगर और विवेक विहार में खाली प्लॉट में पड़े कचरे में पटाखों से लगी। जयसिंहपुरा खोर में एक फैक्ट्री में आग लगने से दहशत फैल गई। त्रिवेणी नगर में गैस सिलेंडर में आग लगी। झोटवाड़ा में एक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वैशाली नगर गांधी पथ पर एक मकान में आग लग गई। कांवटिया सर्किल-बगरू के रास्ते में दिए से लगी आग से दुकानें जल गईं। विद्याधर नगर शॉपिंग सेंटर में लगी आग को समय रहते बुझाकर बड़ा हादसा टाला गया।
कालवाड़ रोड पर गैस सिलेंडर में आग लगने और कालवाड़ में गैस पाइप लाइन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। महेश नगर में एक कैफे पटाखों की भेंट चढ़ गया। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।