जयपुर में दिवाली पर पेंट कारोबार में तेजी, कंपनियों ने दी वारंटी

Tina Chouhan

जयपुर। दिवाली से पहले जयपुर सहित पूरे राजस्थान में घरों की दीवारों को सजाने-संवारने का सिलसिला तेज हो गया है। बाजार में रंग, पेंट और डिस्टेंपर की बिक्री चरम पर है। खास बात यह है कि इस बार कंपनियों ने पहली बार वारंटी देने की घोषणा की है। हालांकि नियम और शर्तें लागू होंगी। जीएसटी रिफॉर्म से कारोबारियों को राहतपेंट कारोबारियों का मानना है कि हालिया जीएसटी रिफॉर्म से इनपुट क्रेडिट और टैक्सेशन आसान होने से कारोबार को राहत मिलेगी।

अब चुने की कली के दिन लद गए यानी लोग किफायती चुना लगाने की बजाय टिकाऊ और आधुनिक पेंट चुन रहे हैं। ऑफलाइन बाजार में ज्यादा रौनकऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री बढ़ रही है, लेकिन ऑफलाइन मार्केट अभी भी ज्यादा मजबूत है। दुकानदारों के अनुसार ग्राहक रंग, टेक्सचर और क्वालिटी को देखकर ही खरीदना पसंद करते हैं। घर को ठंडा रखने का नया विकल्पइस बार बाजार में कूल एंड सील प्रूफ पेंट भी आकर्षण का केंद्र है। कंपनियों का दावा है कि यह पेंट घर को ठंडा रखने में मदद करेगा।

फेस्टिव सीजन में रोजगारदिवाली सीजन में पेंट कारोबार से एक लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। छोटे ठेकेदारों से लेकर पेंटर, मजदूर और डेकोरेशन से जुड़े लोग इस काम में शामिल हैं। 2बीएचके घर पर अनुमानित खर्चविशेषज्ञों के अनुसार यदि कोई परिवार 2 बीएचके मकान को पूरी तरह पेंट करवाना चाहता है, तो दो हजार से 15 हजार रुपए तक का खर्च आ सकता है, जो पेंट की क्वालिटी और डिजाइनिंग पर निर्भर करेगा। कलर डिस्टेंपर क्या हैकलर डिस्टेंपर आम डिस्टेंपर से थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसकी फिनिशिंग और टिकाऊपन बेहतर होती है।

यह मैट फिनिश देता है, जिससे दीवार पर खूबसूरत लुक आता है। नमी और धूल से दीवार को बचाता है।दीपावली पर घरों में होने वाली सफाई और रंग रोगन एक तरह से हमारे आवासों को मिलने वाला पुनर्जीवन है। यह सिलसिला जाने कब से चल रहा है। कीमतों में स्थिरताजयपुर के बाजार में इस बार कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

प्रमुख उत्पादों के भाव इस प्रकार हैं।प्लास्टिक पेंट (इंटीरियर) 1,800 से 13,000 रुपए (20 लीटर)वॉटर प्रूफ पेंट 4,200 से 9,000 रुपए (20 लीटर)एक्सटीरियर पेंट: 1,800 से 11,000 रुपए (20 लीटर)वॉटर डिस्टेंपर: 700 से 1,100 रुपए (20 लीटर)एनामेल पेंट (ऑयल बेस) 250 से 350 रुपए (प्रति लीटर)तारपीन तेल 100 रुपए (प्रति लीटर)रेजमाल 5 से 20 रुपए (प्रति नग)ब्रश 125 से 200 रुपए (प्रति नग)स्मॉल ब्रश 30 से 70 रुपए (प्रति नग)स्टेंसिल 50 से 200 रुपए (प्रति नग)रंगोली एनामेल पेंट 30 से 50 रुपए (50 एमएल)गुलाल पाउडर 50 से 200 रुपए प्रति किलोचुना कली 20 से 50 रुपए प्रति किलो कंपनियों के ऑफर्सइस बार पेंट कंपनियों ने ग्राहकों को दिवाली सीजन में लुभाने के लिए कई स्कीमें निकाली हैं।

एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, नेरोलैक पेंट्स, ड्यूलक्स पेंट्स, शालीमार पेंट्स जैसी कंपनियों की रेंज मार्केट में उपलब्ध है। राजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष, त्रिपोलिया बाजार व्यापार मण्डल

Share This Article