जयपुर। रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में हुबली से 2, 9, 16, 23 और 30 नवम्बर को तथा भगत की कोठी (जोधपुर) से 4, 11, 18, 25 नवम्बर और 2 दिसंबर को विस्तार किया जा रहा है।


