डोटासरा के जन्मदिन पर कांग्रेसियों का बड़ा जमावड़ा

Tina Chouhan

जयपुर। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 23 विधायक और पांच लोकसभा सांसदों के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, 10 से अधिक पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व बोर्ड निगमों के अध्यक्ष भी बधाई देने पहुंचे। पीसीसी वॉर रूम के बाहर एक विशाल मंच पर कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हुई और डोटासरा को बधाई दी। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी जयपुर पहुंचकर डोटासरा को माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

दूर-दूर से आए कार्यकर्ता ढोल ताशे की धुन पर नाचते गाते हुए कांग्रेस वॉर रूम के बाहर पहुंचे, जबकि युवा कांग्रेस और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता भी लोक कलाकारों के साथ नृत्य करते हुए आए। पीसीसी वॉर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जमावड़े के कारण सी स्कीम, अंबेडकर सर्किल सहित कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस जाम को खुलवाने के लिए दिनभर प्रयासरत रही।

Share This Article