जयपुर। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीसीसी मुख्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजन के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला। डोटासरा ने भजनलाल सरकार को हर मोर्चे को विफल करार देते हुए कहा कि राजस्थान में पर्ची मस्त है और जनता त्रस्त है। पर्ची सिस्टम का पूरे राजस्थान में कब्जा हो गया है। इस सरकार का कोई धनी धोरी नहीं है, कोई काम जनता के नहीं हो रहे हैं।
हमने गांधी और शास्त्री जयंती पर संकल्प लिया है कि हम राजस्थान की जनता के सुख-दुख में शामिल होंगे और प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे। डोटासरा ने प्रदेश में ब्लैकलिस्टेड दवाइयों के ऑर्डर के सवाल पर कहा कि पहले तो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को ढूंढना चाहिए कि वो अपने महल में है या कहीं और हैं, क्योंकि चिकित्सा मंत्री की चिकित्सा में कोई रुचि नहीं है, शिक्षा मंत्री की शिक्षा में कोई रुचि नहीं है। मुख्यमंत्री की किसी में रुचि नहीं है।
तेलंगाना विधायक टी राजा की ओर से भीलवाड़ा में दिए गए बयान पर तंज कसते डोटासरा ने कहा कि टी राजा आए नहीं है बल्कि उन्हें राजस्थान भेजा गया है क्योंकि वो यहां पर नफरत फैला सकें। यही मॉडल पूरे देश में चल रहा है, जहां पर अलग-अलग राज्यों में आरएसएस के लोगों को भेजकर वहां का माहौल खराब कर रही है। टी राजा तथ्यों के विपरीत बोल रहे हैं, क्योंकि देश की आजादी में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है। तेलंगाना विधायक तो केवल नफरत फैलाने के लिए यहां पर आ रहे हैं।
एनएसयूआई कार्यकर्ता पर त्रिशूल और भाले से वार हुआ। एक आदमी को 15 लोग मिलकर मार रहे हैं। किसी ने कोई गलत किया है तो कानून के दायरे में उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन यह किसने अधिकार दिया कि कोई उस पर त्रिशूल और भाले से वार करें, जिन शस्त्रों की पूजा की जा रही थी उन्हीं शस्त्रों से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है और पुलिस ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गाड़ियां तोड़ रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
एनसीआरबी के आंकड़े गंभीर : जूली नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आंकड़े काफी गंभीर है। यह सरकार 2 साल से अपराध के आंकड़े ही जारी नहीं कर रही है। प्रदेश में आए दिन अपराध के मामले हो रहे हैं। भू माफिया हावी है, कानून व्यवस्था पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है और मुख्यमंत्री उड़न खटोला लेकर कभी भी दिल्ली पहुंच जाते हैं, धरातल पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है और न ही कोई मॉनिटरिंग हो रही है।
जूली ने कहा कि विधानसभा में हिडन कैमरे मामले को लेकर हमने राष्ट्रपति से समय मांगा, समय मिलते ही हमारा एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन देगा。


