जैसलमेर। जिले की फतेहगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम नया रासला मे फड़किया बीमारी से दर्जनों भेड़ों व भेड़ के बच्चों की मौत हो रही है। जिससे पशुपालको के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई हैं। राजस्व ग्राम नया रासला के पशुपालक केसाराम चौहान ने बताया है कि मेरी एवड़ मे फड़किया बीमारी के लक्षणों से भेड़ के 25 छोटे बच्चो सहित भेड़ों की मौत हो चुकी हैओर अभी भी 15 इस बीमारी से ग्रस्त हैं।
फड़किया बीमारी में प्राय इसमें हफनी होना, बुखार आना, चरना पीना बंद व जुगाली बंद करना ऐसे लक्षण देखने को मिलते है यह लक्षण दिखाई देते देते एक दो दिन में मौत हो जाती है। ऐसे करके 25बड़े व छोटे बच्चो की मौत हो चुकी है।
जब यह सूचना ओर लक्षण स्थानीय पशुधन सहायक रमेश राव को देने पर वह तुरन्त राजस्व ग्राम नया रासला पहुंचे ओर बीमारी से ग्रसित भेड़ों के छोटे बच्चों को देखकर बताया की ये लक्षण फड़किया बीमारी के है जिसके बाद उन्होंने टीके लगाए।
पशुपालक का कहना हैं कि हमारी आजीविका का साधन यही है यह भी अगर इस तरफ बीमारियों से खत्म हो रहे है तो हमारी आजीविका का साधन छीन जाएगा ओर आजीविका करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
इसलिए पशुपालन विभाग से मांग है कि हमारे गांव में डॉक्टरों की टीम भिजवा कर समस्त एवड़ के टीकाकरण करवाया जावे और मृत भेंड़ों व भेड़ों के बच्चों पर पशुपालक को उचित मुआवजा दिलवा कर राहत प्रदान की जावे।