प्रतापगढ़ में ड्रग निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ की एमडी जब्त

Tina Chouhan

प्रतापगढ़। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और प्रतापगढ़ पुलिस ने मिलकर पीपलखूंट थाना क्षेत्र के टांडा बड़ा सरहद बोरी मोजल में एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 25 हजार रुपए के इनामी और मोस्ट वांटेड तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया गया। फैक्ट्री से 17.4 किलो एमडी पाउडर, 70 किलो से अधिक केमिकल और ड्रग बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के निर्देशन में उपमहानिरीक्षक पुलिस दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी और सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में की गई। टीम का नेतृत्व प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य ने किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा बड़ा क्षेत्र में ईश्वर मीणा के झोपड़े में जम्मू लाला अवैध फैक्ट्री चला रहा है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम के साथ संयुक्त छापा मारा गया। आरोपी की पहचान जमशेद उर्फ जम्मू लाला पुत्र फकीरगुल पठान (33) निवासी देवल्दी थाना अरनोद के रूप में हुई।

मौके से जब्त 100 ग्राम एमडी, 70 किलो 720 ग्राम लिक्विड केमिकल, 17 किलो 300 ग्राम सफेद पाउडर के अलावा अन्य सामान जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर इन्हें सीज किया गया। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2024 को एजीटीएफ और थाना अरनोद पुलिस ने देवल्दी गांव में छापेमारी कर करीब 40 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग और केमिकल बरामद किए थे। मामले में आरोपी याकूब, जमशेद उर्फ जम्मू लाला और साहिल फरार हो गए थे, जिन पर एसपी प्रतापगढ़ ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी याकूब खां ने नशीले पदार्थों की कमाई से अवैध संपत्ति खरीदी थी। उसने वर्ष 2024 में अपनी पत्नी बखमीना बी के नाम पर जावरा (मध्यप्रदेश) के हुसैन टेकरी क्षेत्र में होटल/लॉज खरीदा था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। इस संपत्ति को प्रतापगढ़ पुलिस ने गत 28 अगस्त को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ(1) के तहत फ्रीज कर दिया।

Share This Article