डमी कैंडिडेट मामले में पति-पत्नी की गिरफ्तारी

Tina Chouhan

जयपुर। डमी कैंडिडेट प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों पति-पत्नी को एसओजी की टीम ने जोधपुर के भोपालगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में डालूराम मीणा (31) ठेकड़ा महुआ दौसा और उसकी पत्नी मौसम मीणा (31) शामिल है। मौसम मीणा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घेणुओं की ढाणी औस्तरा भोपालगढ़ जोधपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक है। डालूराम मीणा ने अपनी भाभी रेखा मीणा के स्थान पर अपनी पत्नी मौसम मीणा को डमी कैंडिडेट बनाकर स्कूल व्याख्याता (हिंदी) भर्ती परीक्षा 2022 दिलवाई थी।

इस प्रकरण में दोनों फरार चल रहे थे। कोर्ट ने आरोपी डालूराम मीणा के खिलाफ 37 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। आरोपी डालूराम मीणा का इससे पहले भी डमी कैंडिडेट प्रकरण से जुड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। वह सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में भी अपने स्थान पर डमी बैठाकर चयनित हुआ था। इस मामले में वह एसओजी जयपुर में गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में डालूराम मीणा से ही एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक का बड़ा खुलासा हुआ था।

Share This Article