साण्डेराव में शारदीय नवरात्रा महोत्सव के दौरान दुर्गाष्टमी पर मंगलवार को गांव के अम्बिका मंदिर, खेड़ा देवी दुदेली माता मंदिर, भटियाणी माता, बायोसा माता सहित प्रमुख मां भवानी के देवरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। यहां अम्बिका मंदिर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर भक्तों ने मां भवानी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।