जयपुर। दशहरा पर्व के अवसर पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोडवेज बसों के रूट में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था आज दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान दिल्ली रोड से आने वाली बसें चंदवाजी तिराहा से एक्सप्रेस हाईवे, रोड नंबर 14, सीकर रोड, चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री होते हुए शहर में प्रवेश करेंगी। वहीं, सिंधी कैम्प से दिल्ली जाने वाली बसें गवर्मेंट हॉस्टल, चौमू हाउस चौराहा, स्टेच्यू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, शांति पथ और जवाहर नगर बाईपास होकर आगे बढ़ेंगी।
आगरा रोड से आने वाली बसें रोटरी सर्किल से जवाहर नगर बाईपास, रॉयल्टी तिराहा, केवी-3 तिराहा, ओटीएस चौराहा, गोपालपुरा, लक्ष्मी मंदिर, सहकार मार्ग और 22 गोदाम से गुजरेंगी। इसी तरह, सिंधी कैम्प से आगरा जाने वाली बसों का रूट भी बदला गया है। अब यह बसें गवर्मेंट हॉस्टल से होकर चौमू हाउस सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, नारायण सिंह सर्किल, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, शांति पथ और जवाहर नगर बाईपास से रवाना होंगी। सिंधी कैम्प के मुख्य प्रबंधक राकेश राय ने इस संबंध में सभी डिपो को जानकारी भेज दी है।