दशहरा मैदान में फेज-2 में दुकानें खाली, झूले भी नहीं लगे

Tina Chouhan

कोटा। नगर निगम द्वारा दशहरा मेला शुरू हुए लगभग 15 दिन हो चुके हैं। दशहरे के दिन से फेज एक में मेला पूरी तरह से भर गया है, जबकि फेज दो में दिल्ली की इवेंट कंपनी ने अस्थायी दुकानें तो बना दी हैं, लेकिन न तो टॉय पैवेलियन बना है और न ही फूड जोन। अधिकांश दुकानें खाली पड़ी हैं और मैदान में धूल उड़ रही है। नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा मेले की विधिवत शुरुआत 22 सितंबर को नवरात्र के पहले दिन हुई थी। उस समय फेज एक में भी गिनती की दुकानें लगी थीं।

लेकिन 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन से पूरा मेला परिसर भर गया। यहां अधिकतर दुकानों से लेकर झूले तक लग चुके हैं। दशहरा बीते भी 4 दिन हो चुके हैं, ऐसे में शनिवार और रविवार को मेले में काफी भीड़ रही। फेज दो में मेलाइधर नगर निगम द्वारा नव उत्सव नाम से नवाचार किया गया था। यहां मेले में दुकानें लगाने के लिए दिल्ली की इवेंट कंपनी को करीब 65 लाख रुपए में टेंडर दिया गया।

निगम अधिकारियों और मेला समिति ने दावा किया था कि यहां नव उत्सव में करीब 250 से 300 दुकानें लगाई जाएंगी, जिनमें टॉय पेवेलियन और विभिन्न राज्यों के विशेष खाद्य पदार्थ और उत्पाद आएंगे। लेकिन दिल्ली की इवेंट कंपनी ने मैदान में टेंट सिटी की तरह छोटी-छोटी अस्थायी दुकानें तो बना दी हैं, लेकिन अधिकांश दुकानें खाली पड़ी हैं। यहां गिनती की ही दुकानें लग सकी हैं। नगर निगम ने फेज दो में दुकानों का प्रचार किया था, जिसके चलते लोग आ रहे हैं, लेकिन खाली दुकानें देखकर निराश होकर लौट रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यहां तो ऊंट ही ऊंट नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली लठ और पशुओं के सामानों की कुछ ही दुकानें लगी हैं, जो हमेशा से लगती रही हैं। ऐसे में यह शहर का मेला कम और ग्रामीण मेला अधिक नजर आ रहा है। यहां कच्ची जमीन होने से धूल ही धूल उड़ रही है। फेज दो में दुकानों के साथ ही कई नए तरह के झूले भी लगाने का दावा किया गया था, लेकिन अभी तक एक भी झूला नहीं लगा।

यहां सिर्फ सर्कस लगा हुआ है, जो पहले तो दूर से ही नजर आ रहा था, लेकिन बड़ी संख्या में बनी दुकानों के कारण वह पीछे दबकर रह गया। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इवेंट कंपनी को टेंडर दिया गया है और उसे ही यहां दुकानें लानी हैं। इसी शर्त पर उसे टेंडर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यहां कुछ दुकानें तो आ गई हैं, शेष दुकानें भी एक-दो दिन में आने की जानकारी दी जा रही है।

Share This Article