जयपुर। ई-रिक्शाओं की बेतहाशा वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए मुख्यालय को एक अहम प्रस्ताव भेजा गया है। आरटीओ प्रथम जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि एक व्यक्ति के नाम केवल एक ही ई-रिक्शा पंजीकृत हो सके। भारत सरकार की स्वरोजगार योजना के तहत शुरू की गई ई-रिक्शा योजना में भी यह स्पष्ट निर्देश हैं कि एक व्यक्ति के नाम एक से अधिक ई-रिक्शाओं का पंजीकरण नहीं किया जा सकता।
फिलहाल परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में इस संबंध में कोई चेक बैरियर मौजूद नहीं है, जिसके चलते हजारों लोगों ने दो-दो ई-रिक्शा पंजीकृत करवा लिए हैं। आरटीओ प्रथम कार्यालय ने गूगल शीट के माध्यम से ऐसे मामलों का संधारण शुरू किया है। अब प्रस्ताव दिया गया है कि जनाधार कार्ड को अनिवार्य कर सॉफ्टवेयर में ही यह नियंत्रण लागू किया जाए। इस संबंध में निर्णय अब परिवहन मुख्यालय स्तर से लिया जाएगा।