जयपुर। ईडी राजस्थान सर्किल ने बैंक लोन फ्रॉड मामले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जयपुर स्थित रमेश पावर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर की गई है। कंपनी पर बैंकों को लगभग 17.5 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। जांच में यह पता चला है कि बैंक ने अब तक कंपनी से संबंधित 8.50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी नीलाम कर वसूली कर ली है, जबकि लगभग 9 करोड़ रुपए की राशि फ्रॉड में अभी भी खोजी जा रही है। ईडी ने जयपुर में पांच और कानपुर में एक स्थान पर एक साथ सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान ईडी की टीम ने लगभग 12 लाख रुपए नगद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच एजेंसी ने कंपनी के निदेशक राधा मोहन अग्रवाल और किशन मोहन अग्रवाल के आवास और दफ्तरों पर भी तलाशी ली।