Indian Air force airmen recruitment 2021: 12वीं पास छात्रों के लिए एयरफोर्स में निकली भर्ती, जाने प्रक्रिया
भारतीय वायुसेना में एयरमेन के पदों पर निकलीं भर्तियाँ, जाने आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया के बारे में

नई दिल्ली - Indian Air force airmen recruitment 2021: भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए इंडियन एयरफोर्स में एयरमेन भर्ती (Indian Air force airmen recruitment 2021) एक सुनहरा अवसर है। भारतीय वायुसेना में X ग्रुप और Y ग्रुप दोनों के लिए यह भर्तियां निकली हैं। X ग्रुप में टेक्निकल डिप्लोमा वाले लोगों के लिए यह शानदार मौका है। भारतीय वायुसेना द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में एयरमेन के पदों के लिए आवेदन 22 जनवरी 2021 से स्वीकार किए जाएंगे। आइए जानते हैं थोड़ा विस्तार से इस भर्ती के बारे में।
वायुसेना भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन शुल्क
भारतीय वायुसेना एयरमेन भर्ती 2021 (Indian Air force airmen recruitment 2021) के लिए आवेदन आगामी 22 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2021 हैं। एयरफोर्स (Indian Airforce) के द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन के मुताबिक इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 18 से 22 अप्रैल 2021 के बीच एयरफोर्स द्वारा कराया जाएगा। वहीं इस भर्ती के आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस (EWS), ओबीसी और एससी/एसटी सबके लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया हैं।
#SarkariNaukri: भारतीय वायुसेना में 12वीं पास छात्रों के लिए निकलीं भर्तियाँ, जाने क्या होगी आवेदन प्रक्रिया?#AirForce https://t.co/ubyKnV5SIo
— Niharika Times (@niharika_times) January 13, 2021
शारीरिक योग्यता और आयु सीमा
एयरफोर्स भर्ती 2021(Indian Air force airmen recruitment 2021) में एयरमेन के पदों के पर आवेदन करने के लिए कैंडिडैट की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर या इससे अधिक होनी चाहिए। वहीं सीने को भी 5 सेंटीमीटर तक एक्सपेंड करने वाले कैंडिडैट ही इस फ़िज़िकल टेस्ट को पास कर पाएंगे। इसके साथ ही कैंडिडैट का वजन कम से कम 55 किलोग्राम होना जरूरी हैं। वहीं अगर एयरफोर्स भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा (Indian Air force recruitment 2021 age limit) की बात करें तो, एयरमेन के इन पदों के लिए 16-01-2001 से 29-12-2004 के बीच की जन्मतिथि वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।
X और Y ग्रुप के लिए आवश्यक योग्यता
अगर एयरफोर्स भर्ती 2021 में X और Y ग्रुप (indian air force recruitment 2021 x y group) के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो, इस भर्ती में ग्रुप x के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 12वीं में गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषयों के साथ कम से कम 50% अंक होना जरूरी हैं। 50% अंकों के साथ 3 साल के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ले चुके छात्र भी इस भर्ती में X ग्रुप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं Y ग्रुप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के 12वीं में अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50% अंक होना जरूरी हैं। 2 साल के वोकेशनल कोर्स वाले छात्र भी एयरफोर्स भर्ती 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
एयरफोर्स भर्ती 2021 में एयरमेन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडियन एयरफोर्स की ओफिसियल वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in/CASB/index.html या https://airmenselection.cdac.in/CASB/ पर जाकर करना होगा। वेबसाइट पर आपको एयरमेन भर्तियों से जुड़े लिंक मिल जाएंगे जिसके जरिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको इंडियन एयरफोर्स में एयरमेन भर्ती 2021 (indian air force recruitment 2021 notification) का नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा।