मंडार शहर में मुस्लिम समुदाय ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन बरावफात को परंपरागत रूप से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया। मस्जिद ए इरम से सजाकर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मस्जिद गली, हुसैनी चौक, गायत्री चौक, लक्ष्मी मंदिर, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होते हुए मदरसा असगर पियां परिसर पहुंचा।


