सिंगरौली में बुजुर्ग महिला को एम्बुलेंस नहीं मिली, परिजन खाट पर ले गए

Kheem Singh Bhati

सिंगरौली। देवसर विधानसभा क्षेत्र से एक संवेदनशील मामला सामने आया है। 80 वर्षीय बिथुनी शाह को खाट पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना लगभग एक सप्ताह पुरानी है, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम चुरवाही निवासी बिथुनी शाह अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं। परिवार ने डायल-100 के माध्यम से एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन एम्बुलेंस करीब दो घंटे की देरी से पहुंची, जबकि मरीज की स्थिति गंभीर होती जा रही थी।

मजबूरी में परिजनों ने वृद्धा को खाट पर उठाकर जिला चिकित्सालय की ओर रवाना किया। बिथुनी शाह के पुत्र प्रदीप शाह ने बताया कि उन्हें अपनी मां को लगभग एक किलोमीटर तक खाट पर ले जाना पड़ा, क्योंकि उनके घर से मुख्य सड़क तक केवल एक कच्चा पगडंडी वाला मार्ग है, जिस पर कोई वाहन नहीं पहुंच सकता। मुख्य मार्ग तक पहुंचने के बाद उन्होंने निजी वाहन की मदद से वृद्धा को जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवाओं की दयनीय स्थिति को उजागर करती है और सिंगरौली जिले में सड़क और स्वास्थ्य ढांचे की खामियों पर भी सवाल खड़ा करती है। ग्रामीणों के अनुसार, कई जगहों पर सड़कों के अभाव में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को खाट, चारपाई या टट्टू पर ले जाने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। राहत की बात यह है कि वृद्धा का जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया और अब वह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि संवेदनशील गांवों में सड़क निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr