ENG vs IND: ऋषभ पंत ने कर दिखाया जो धोनी नहीं कर पाये

vikram singh Bhati
2 Min Read
ENG vs IND

ENG vs IND ODI: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में  भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। मैच में इंग्लैंड को भारत ने 5 विकेट से हरा दिया सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जोड़ी पड़ी भारी। पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया जो धोनी नहीं कर पाये।

महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे करियर में एशिया के बाहर शतक नहीं लगा पाये वही ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा।

पहले ही चार ओवरसीज शतक जड़ चुके है ऋषभ पंत

पंत इससे पहले टेस्ट में चार ओवरसीज शतक जड़ चुके हैं। ऐसा करने वाले वे इकलौते भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।

मैच में ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 16 चौके और 2 सिक्स की मदद से नाबाद 125 रन बनाए व हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की और भारत को 260 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 60 रन, जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने चार विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

 

TAGGED:
Share This Article