जयपुर। जयपुर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल करने के प्रयास में अशोक नगर पुलिस ने शनिवार को एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया। वह स्मार्ट वॉच छिपाकर सेंटर में लाया था। थानाप्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि झाझरिया (28) मुरलीपुरा में परिवार के साथ रहता है और बीटेक कर चुका है। उसका सेंटर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महावीर मार्ग, सी-स्कीम में था। यादव ने बताया कि रवि पहली पारी में परीक्षा देने पहुंचा और प्राइवेट पार्ट में घड़ी छिपाकर लाया। परीक्षा शुरू होते ही उसने पेपर की फोटो खींच अन्य नम्बर पर भेज दिया।
इस दौरान वीक्षक को शक हुआ। उसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मार्ट वॉच बरामद हुई। तुरंत ही आरोपी के मुरलीपुरा स्थित घर का मोबाइल भी जब्त कर लिया। रवि ने बताया कि इंजीनियरिंग की डिग्री के बावजूद नौकरी नहीं मिलने के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही थी।


