जयपुर। एआईसीटीई केन्द्र, झालाना, जयपुर में सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के समापन व अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन भी यातायात नियमों का पालन कराने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट या नियम तोड़ते लोगों को रोकें-टोकें, क्योंकि यह केवल चालान का नहीं, जीवन सुरक्षा का विषय है। उपमुख्यमंत्री ने अभियान को जन अभियान बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सभी सांसदों व विधायकों से आग्रह किया जाएगा कि वे इसे सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाएं।
साथ ही सभी अभियंताओं को सप्ताह में दो दिन सड़क निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब लापरवाही पर केवल चेतावनी नहीं, कार्रवाई होगी। मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री ने बताया कि 9 अगस्त से 15 सितम्बर तक चले इस अभियान में प्रदेश के 1,097 संस्थानों के 4.18 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। करौली जिला प्रथम स्थान पर रहा, जहां 112 संस्थानों में 41,031 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिला।
करौली की मास्टर ट्रेनर कविता मीणा, रेणु मीणा व अभियंता हरिनारायण मीणा सहित सीकर, डूंगरपुर, झुंझुनूं व जयपुर के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य मंत्री मंजू बाघमार, वरिष्ठ अधिकारी व महिला अभियंता उपस्थित रहे।