आज आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल, इंग्लैंड ने अपना सफर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खत्म किया था, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने तीसरे स्थान पर अपना सफर समाप्त किया था। आज होने वाला यह मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टक्कर होने वाली है।
इससे पहले 2017 और 2022 में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। हालांकि दोनों ही बार इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी। देखना होगा कि क्या इस बार साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हरा पाएगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की लीग राउंड में भी साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
ऐसे में आज का यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच 1997 में पहली बार मुकाबला खेला गया था। अब तक दोनों के बीच कुल 47 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 36 इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 10 बार साउथ अफ्रीका की टीम को जीत मिली है। इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें आज होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड की दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी। बता दें कि हीदर नाइट ने अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
हीदर नाइट ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सात मुकाबलों में 288 रन बनाए हैं। उन्होंने 86.48 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और एक अर्धशतक व एक शतक लगाया है। जबकि सोफी एकलस्टन ने छह मुकाबलों में 12 विकेट हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका की दो खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी। साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा वॉलवार्ट ने सात मुकाबलों में 301 रन बनाए हैं और 89.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, वहीं नॉन्कुलुलेको मलाबा ने सात मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किए हैं।
ऐसे में आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल। साउथ अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।

