संजय दत्त ने केंसर से जीती जंग, पोस्ट लिखते हुए फेंस का शुक्रिया अदा किया

मुंबई - मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) कैंसर की बीमारी से उबर गए हैं। इस बात की घोषणा उन्होने खुद सोशल मीडिया पर की है। पिछले कई दिनों से उनके कैंसर के इलाज को लेकर चर्चा चल रही थी। सभी उनके चाहने वाले उनकी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे। संजय ने खुद भी इस दौरान अपना हौंसला नहीं खोया और बीमारी से जंग जीत कर लौटे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी बीमारी से उबरने की बात सभी को बताई है। संजय दत्त ने अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर इस बात का खुलासा किया कि वह ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के साथ साथ कोकीलाबेन अस्पताल में उनका ख्याल रखने वाली डॉक्टर सेवंती का भी शुक्रिया अदा किया।
My heart is filled with gratitude as I share this news with all of you today. Thank you 🙏🏻 pic.twitter.com/81sGvWWpoe
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 21, 2020
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बीते कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे थे। लेकिन कहावत है कि भगवान कठिन लडाइयां अपने ताकतवर सिपाहियों को ही लड़ने देते हैं। आज अपने बच्चों के जन्मदिन के इस खास मौके पर यह लड़ाई जीत कर मैं काफी खुश हूं और उन्हें बेहतरीन उपहार देने में सक्षम हुआ हूं। यह सब आपके भरोसे और सहयोग के बिना मुमकिन नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और तमाम चाहने वालों का शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रह कर मेरा हौसला बढ़ाते रहे। आप सभी लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद…’