भीनमाल (विक्रम राठी) संघ शताब्दी वर्ष एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत भीनमाल सनातनी हिन्दू समाज द्वारा विजयादशमी की पूर्व संध्या पर बुधवार रात ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक रमेश सोनी पुनासा एवं सहसंयोजक नरिंगाराम पटेल निम्बावास ने बताया कि यह आयोजन माघ चौक स्थित शाखा मैदान में रात 8 बजे से प्रारंभ होगा। संध्या में राष्ट्रवादी भजन सम्राट प्रकाश माली एवं अशोक प्रजापत (बालोतरा) अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति द्वारा नगर के विभिन्न राष्ट्रवादी, सामाजिक, व्यापारिक एवं समाजसेवी संगठनों से संवाद किया गया है। सभी संगठनों के पदाधिकारी न केवल कार्यक्रम में शामिल होंगे, बल्कि व्यवस्थाएँ भी संभालेंगे। भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु विशेष समिति गठित की गई है। इसमें जिला प्रचारक बाबूलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, पूर्व विधायक पुराराम चौधरी, प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी, नगर अध्यक्ष प्रवीण एम.
दवे, शेखर व्यास, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र सोलंकी, भरतसिंह भोजाणी, गिरधारी देवासी मेड़ा, टीकमसिंह राणावत (निंबावास), भाजपा युवा नेता मनोज गुप्ता, केराराम चौधरी, संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, विक्रमसिंह ईरानी, नगर महामंत्री विकास सोलंकी सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं। ये सभी व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस के जवान स्थल पर मौजूद रहकर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे।
कार्यकम स्थल पर मंच, लाइट, ध्वनि व्यवस्था एवं बैठने की सुविधा को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कार्यकर्ता लगातार नगर के प्रबुद्ध नागरिकों और संगठनों को आमंत्रण पत्र प्रदान कर रहे हैं।