सिंगरौली के कलेक्टर के सरकारी मोबाइल नंबर पर खुद को मध्यप्रदेश शासन का मुख्य सचिव बताकर फोन करने वाले युवक को वैढ़न पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें एक युवक भोपाल का निवासी है। 25 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली से थाना वैढ़न में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मुख्य सचिव बनकर एक कार्य करवाने की बात कही। जांच में यह सामने आया कि कॉल करने वाला व्यक्ति झूठी पहचान से बात कर रहा था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सचिन मिश्रा (उम्र 24 वर्ष, भोपाल निवासी, कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट) को भोपाल से गिरफ्तार किया। इस मामले में उसके पिता बी.पी. मिश्रा और सहयोगी सचिन्द्र तिवारी को वैढ़न से पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बताया गया कि सचिन मिश्रा के निर्देश पर बी.पी. मिश्रा और सचिन्द्र तिवारी डीएमएफ संबंधी कार्य करवाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जिन्हें वहीं से अभिरक्षा में लिया गया।
थाना वैढ़न पुलिस ने प्रकरण अपराध क्रमांक 1161/2025, धारा 204, 319 भारतीय न्याय संहिता (क्च.हृ.स्.) एवं 66(ष्ठ) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना जारी है।

