त्योहारों के दौरान नकली जींस बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Kheem Singh Bhati

जोधपुर – जोधपुर शहर में फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में नकली ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। ऐसे में उदयमंदिर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्पण सिनेमा के पास जय ब्रदर्श दुकान पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में नकली कपड़े बरामद किए गए। इस गोदाम में USPA, Levis और Hilfiger जैसी नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली शर्ट और पैंट रखे गए थे, जिनकी मार्केट में अनुमानित कीमत 60-70 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से कुल 1020 Hilfiger ब्रांड की शर्ट, 249 पैंट, USPA की 800 शर्ट, 117 पैंट और Levis ब्रांड की 120 शर्ट व 75 पैंट बरामद की हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि फेस्टिवल की खरीदी के सीजन में कई दुकानदार नामी ब्रांड्स की आड़ में नकली माल बेच रहे हैं। इसी के आधार पर उदयमंदिर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यह माल जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप सिंह पुत्र नरसिंह (उम्र 31 साल), जाति जाट, निवासी पड़ासला, पुलिस थाना बिलाड़ा, जोधपुर ग्रामीण के रूप में हुई है।

पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr