जयपुर। थाना श्याम नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी करने वाले जतिन सुखीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी किए गए 6 एसी बरामद किए हैं। मामला यह है कि परिवादी अमित खुल्लर ने शिकायत की कि आरोपी जतिन सुखीजा ने उसकी दुकान मैसर्स एयर कंडीशनर्स एंड सॉल्यूशन से 21 अप्रैल से 11 मई 2025 के बीच छह एसी खरीदे थे। आरोपी ने हर बार पेमेंट का फर्जी ऑनलाइन स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजा। इसमें 2 वोल्टास एसी (33,200-33,200), 3 लॉयड एसी (38,000, 39,000, 39,000) और 1 कैरियर एसी (48,000) शामिल हैं।
जब व्यापारी ने बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो उसे पता चला कि किसी भी किस्त का पैसा उसके खाते में नहीं आया। कुल मिलाकर आरोपी ने 230400 की ठगी की। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए एसीपी सोडाला योगेश चौधरी के निर्देशन में टीम बनाई। टीम ने परम्परागत पुलिसिंग और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया और सभी 06 एसी बरामद कर लिए। गिरफ्तार अभियुक्त जतिन सुखीजा, उम्र 21 वर्ष, पंजाबी जाति का निवासी है।