फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को सातनपुर मंडी के पास स्थित द सन क्लासेस लाइब्रेरी में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
धमाका इतना भीषण था कि शवों के चीथड़े दूर-दूर तक बिखर गए। आसपास खून और मांस के लोथड़े फैल गए। लाइब्रेरी का दरवाजा और बेंच पूरी तरह टूट गए। बाहर की पक्की दीवारें और स्लैब 50 मीटर दूर जा गिरीं, जबकि लोहे की जाली 150 मीटर दूर एक पानी के गड्ढे में मिली। धमाके के बाद आसपास बारूद जैसी गंध फैल गई। लाइब्रेरी में खड़ी बाइक, स्कूटी और साइकिलें भी 50 मीटर दूर जाकर गिरीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर धमाके के वक्त छात्र ज्यादा संख्या में मौजूद होते तो हताहतों की संख्या और ज्यादा हो सकती थी।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी 3:19 बजे मिली। इसके बाद बचाव एवं राहत कार्य को शुरू कर दिया गया। घटना के कारण और जिम्मेदार लोगों की पहचान की कोशिश। धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और फतेहगढ़ एवं कादरी गेट थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल भेजा गया। घटना के कारण और जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है कोशिश। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने घटनास्थल पर राहत कार्यों की निगरानी की।
वहीं, डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल लाए गए सात घायलों में से दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। एक गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा दो बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। सीएचसी कमालगंज के डॉ. विकास पटेल ने बताया कि इस घमाके में पांच बच्चों को चोटें आई हैं।
इनमें तीन का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो को रेफर किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी घायलों के इलाज पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस को मौके से बारूद जैसी गंध महसूस हुई है, लेकिन अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जोरदार धमाका होते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की पहचान कराई जा रही है।
जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट की असल वजह सामने आ सकेगी।