जोधपुर के भदवासिया इलाके में दधिमती नगर में एक बैटरी व्हीकल में अचानक लगी आग ने एक घर को जलाकर राख कर दिया। घरवाले सब्जी लेने गए थे, जब चार्जिंग पर लगी गाड़ी से धुआं उठा। मोहल्लेवासियों की त्वरित सूझबूझ ने आग को फैलने से रोका, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड की देरी से लोगों में गुस्सा, प्रशासन से जवाबदेही की मांग।