जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में लगी आग से हड़कंप

Tina Chouhan

जयपुर। दौलतपुरा थाना क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब लोहे की पत्तियों का रोल ले जा रहा एक ट्रेलर अचानक आग की चपेट में आ गया। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने कुछ ही मिनटों में ट्रेलर के केबिन को पूरी तरह से घेर लिया। धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ से ट्रेलर को हाईवे किनारे रोका और चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे दौलतपुरा इलाके में हुई।

हाईवे पर ट्रेलर से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते भीषण लपटों ने पूरे केबिन को घेर लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुका था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

गनीमत रही कि ड्राइवर समय पर बाहर कूद गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Share This Article