किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक वन क्षेत्र में रविवार को सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केशवान में हुई इस गोलीबारी में हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। सेना को मिली खुफिया जानकारी से सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘व्हाइट नाइट कोर के सतर्क जवानों का आज दोपहर करीब एक बजे किश्तवाड़ के एक इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क हुआ।

आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। अभियान जारी है।’ अधिकारियों ने कहा कि जंगल के इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जब सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पहले से कई गुना अधिक कर दी गई है। भारतीय सेना के जवान आतंकियों को खोज-खोज कर मार गिरा रहे हैं।

सेना ने कुलगाम और उधमपुर जैसे इलाकों में आतंकियों को मार गिराया है।

Share This Article