गुजरात से कश्मीर के लिए पहली नमक मालगाड़ी पहुंची

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में माल ढुलाई के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हुई है। गुजरात के खाराघोड़ा गुड्स शेड से 1,350 टन औद्योगिक नमक की पहली रेल खेप शुक्रवार को अनंतनाग गुड्स शेड (जम्मू-कश्मीर) पर सफलतापूर्वक पहुंची। 21 बीसीएन वैगनों में आई इस खेप के साथ कश्मीर घाटी में औद्योगिक नमक का रेल परिवहन शुरू हो गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह खेप टैनिंग उद्योग, साबुन निर्माण और ईंट भट्टों के लिए उपयोग की जाएगी।

यह पहल विश्वसनीय और किफायती रेल परिवहन के माध्यम से घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में एक नया मील का पत्थर साबित हुई है। रेल मार्ग से औद्योगिक नमक की आपूर्ति शुरू होने से घाटी में आवश्यक वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, परिवहन लागत और समय दोनों में कमी आएगी और सड़क मार्ग पर निर्भरता घटेगी। विशेष रूप से प्रतिकूल मौसम के दौरान, जब सड़क संपर्क प्रभावित होता है, यह व्यवस्था अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि इस खेप के आगमन से भविष्य में इस तरह की और भी माल ढुलाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे गुजरात और जम्मू-कश्मीर के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।

Share This Article