जयपुर। राजधानी जयपुर से हवाई यात्रियों को चंडीगढ़, लखनऊ, देहरादून और भोपाल के लिए फ्लाइट सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लखनऊ के लिए इन दिनों मात्र एक फ्लाइट संचालित हो रही है, जिसका समय पूर्व में शाम 4:35 बजे था लेकिन अब बदलकर दोपहर 12:50 बजे कर दिया गया है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, चंडीगढ़ के लिए सुबह के समय दो फ्लाइट्स मिल रही हैं, लेकिन शाम के लिए कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है।
देहरादून के लिए भी शाम को उड़ान नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। इसके साथ ही भोपाल के लिए एयर कनेक्टिविटी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। हवाई यात्रियों का कहना है कि जयपुर से अन्य महानगरों की तरह इन प्रमुख शहरों के लिए नियमित फ्लाइट्स शुरू की जाएं, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय और खर्च की समस्या से निजात मिल सके।